विजय कुमार का उसकी पत्नी के साथ कोर्ट में केस चल रहा था और पिछले 2 साल से पेशी में नहीं आ रहा था। मृतक का मकान गांव से अलग है व कोरोना काल के चलते किसी का उसकी तरफ ध्यान नहीं गया। मृतक का लम्बे समय से कोई पता न होने के चलते मंगलवार को उसका बेटा उसकी जानकारी लेने के लिए घर पहुंचा तो कमरे में कंकाल देखकर दंग रह गया। उसने इसकी सूचना पंचायत व पुलिस को दी।
मृतक के बेटे ने कपड़ों से अपने पिता की पहचान की। मौके पर लम्बागांव पुलिस व डीएसपी बैजनाथ पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फोरैंसिक जांच के लिए भेज दिया है। डीएसपी बीडी भाटिया ने कहा कि मौत कब व किन कारणों से हुई है, इसका पता फोरैंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।