शिमला :कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज ऊना में बारूद की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट और उसमें मारे गए सात श्रमिकों के निधन पर दुःख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है । उन्होंने कहा कि प्रशासन के नाक तले चल रही इस पटाखा फैक्टरी ने प्रशासन की लचर व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है।
राठौर ने इस बिस्फोट की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि अबैध तौर पर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का होना बहुत ही चिंता की बात है।
राठौर ने इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा घायलों को राहत राशि के साथ निशुल्क स्वास्थ्य ईलाज देने की मांग सरकार से की है।