उपमंडल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत के कुठेड़ा बाजार में रात को चोरों ने एक किरयाने की दुकान में चोरी को अंजाम दिया है ।दुकान दार मालिक प्रवीण उर्फ सम्मू ने बताया की दुकान में 3 शटर लगे है और एक चौथा छोटा शटर है 3 शटर में अंदर से ही भारी ताले लगे है और छोटे शटर में बाहर से बड़े दोनों तरफ बड़े ताले लगे है मगर चोरों ने बिना काटे उन्हें किसी चीज से खोल कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के अंदर लगभग 35,से 40 हजार की नगदी ओर सिगरेट की टुकड़ीयो पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है ।
आपको बता दें जिस जगह या चोरी हुई है वहाँ से यूको बैंक की दूरी मात्र 100 मीटर है और वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगे है। घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।घुमारवीं एस एच ओ रजनीश ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन जारी है ।
ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ने सरकार से आग्रह किया है कि दिन प्रतिदिन कुठेड़ा शहर में चोरी की घटना हो रही है ।जिस से कुठेड़ा में एक सब चौकी खोलने की मांग की है ताकि नशे ओर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।