अब सोमवार को 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना है। वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों के उपरांत 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा नवीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम स्कूल अपने स्तर पर घोषित करेंगे, जिसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को रिजल्ट निकालने संबंधी फार्मूला दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि जमा-2 परीक्षा में लगभग 87872 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सोमवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम सोमवार को निकाला जा सकता है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।