यह युवक (एचपी 55सी-1973) गाड़ी में सवार थे। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान गाड़ी की चैकिंग के दौरान मिली है। पुलिस की चारों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन युवकों ने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी।
पुलिस को शक है कि इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर हो सकता है। ऐसे में पुलिस हर एक पहलू को खंगाल रही है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की है।