धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में मंत्री रहे सुधीर शर्मा और ज्वाली से सीपीएस रहे पूर्व सांसद चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती के बीच किस बात को लेकर ठनी है, यह तो जाहिर नहीं हुआ है लेकिन नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है और पूर्व मंत्री को कई संबोधनों से संबोधित करते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं।
जिस कारण ये पोस्ट सोशल मीडिया में ज्यादा वायरल हो रही हैं, ऐसे में जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस में सब ठीक नहीं है। कांग्रेस में भीतर शीतयुद्ध चल रहा है, जो जगजाहिर हो रहा है। इन पोस्टों के बाद प्रदेश में चर्चाओं का दौर जोरों पर है।
कुछ सालों से लगातार सुधीर पर साध रहे निशाना
नीरज भारती अपने फेसबुक अकाऊंट से लगातार धर्मशाला विधानसभा से पूर्व में मंत्री रहे सुधीर शर्मा पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में लिखा है कि उनके कार्यकर्ताओं को पता होता है कि वह कहां है जबकि दूसरे नेता अपने कार्यकर्ताओं को झूठ बोलते हैं। पूर्व सीपीएस ने सोमवार को एक साथ कई पोस्ट पूर्व मंत्री के खिलाफ लिखी हैं।