गाने बजाने को लेकर हुई बहस
घायल युवक की पहचान जीविकेश निवासी गांव अमरोह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार देर रात बार्बर शॉप में जोर से गाने लगे हुए थे। इस दौरान जीविकेश ने शॉप चलाने वाले युवक को गाने बंद करने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो गई।
पेट में घुसा दी कैंची
देखते ही देखते बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि आरोपित ने कैंची उठाकर जीविकेश के पेट में घुसा दी। इस वजह से उसे काफी चोटें पहुंची। इसके उपरांत उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया।
दर्ज हुई एफआईआर
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल करवाया गया, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने की है।