जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अपनी कार नंबर एच.पी.01एम 1420 के माध्यम से किसी सवारी को छोड़कर वापस सुंदरगर की तरफ जा रहा था कि त्राम्बी नाला के पास कार दुर्घटना में वह घायल हो गये। बताया गया है किसी जानवर के अचानक बीच सड़क आ जाने से यह घटना घटी है।
घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल रिवालसर में लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया।