बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा मैहरी काथला पंचायत में आज किए गए लोकार्पण व शिलान्यास को प्रधान कांता शर्मा द्वारा सिर्फ दिखावे व जनता को गुमराह करने वाली झूठी राजनीति बताया है। कांता शर्मा ने कड़े शब्दों में विधायक की निंदा करते हुए कहा कि मैहरीं काथला पंचायत में विधायक द्वारा जो भी लोकार्पण किए जा रहे हैं उनमें विधायक का कोई योगदान नहीं है। जो भी लोकार्पण किए गए उन्हें 2016 में स्वीकृति प्राप्त हुई है।
पंचायत द्वारा 3 वर्ष पूर्व इन कार्यों को पूरा कर दिया गया है। इनमें पहला कार्य समुदायिक भवन मैहरीं का है जिसको मैने स्वयं 2016 में विशेष घटक योजना के अंतर्गत स्वीकृत करवा कर पूरा कर दिया है। इसमें वर्तमान विधायक का कोई भी योगदान नहीं है। दूसरा कार्य मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना नाल्टी गांव का है जो कि 2016 में स्वीकृत हुआ है। इसमें विधायक का कोई योगदान नहीं है।
तीसरा कार्य न्यूं छपरोह सड़क का है जिसका शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया जिसे 2016 में स्वीकृति मिली है। चौथा शिलान्यास सिंचाई योजना न्यूं पल्लियां का है जिसमें विधायक से पूछना चाहती हूं कि पिछले लगभग 5 वर्षों से ठप पड़ी सिंचाई योजना का आज ही क्यों शिलान्यास करना पड़ा।
इससे 4 वर्ष पूर्व विधायक कहां सोए रहे। यदि समय पर शिलान्यास करते तो आज इस सिंचाई योजना का लोकार्पण कर जनता को समय पर सुविधा देते। इसमें साफ तौर पर विधायक की झूठी व घटिया राजनीति दिख रही है लेकिन मैहरीं काथला पंचायत के लोग विकास के कार्यों को भलीभांति समझते हैं।
इसके साथ ही प्रधान कांता शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विधायक उद्घाटन करने पहुंच गए लेकिन प्रधान व उपप्रधान को सूचित करना भी उचित नहीं समझा गया। विधायक की ऐसी क्या मजबूरी रही कि 2 दिन के भीतर ही उन्हें लोकार्पण करने पड़े। पिछले 4 वर्षों से मैहरीं काथला पंचायत की जनता विकास की राह देख रही है लेकिन अंत में उन्हें सिर्फ झूठे विकास कार्यों से अवगत करवाया गया। इसका जनता आने वाले चुनावों में करारा जवाब देगी।