जिला बिलासपुर में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में गत रात्रि स्वारघाट के पास एक कार से 1 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की गई । जिसमें छ: आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जानकारी के अनुसार यह कार कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी ।
स्वारघाट के मुख्य चौक पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी । सुबह के समय करीब 4:35 पर एक कार कुल्लू से आ रही थी । जिसमें 6 लोग बैठे थे । जब पुलिस ने कार की तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया । तो पुलिस को देख कर चालक घबरा गया जब गाड़ी की तलाशी ली गई ।
कार के अंदर 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई है । जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना नाम करण श्रीवास्तव S/O राजेश श्रीवास्तव H.NO.73/871 चान्दनी अपार्टमैंट सोला रोड़ नारायणपुर थाना घाटलोडियां जिला अहमदाबाद (गुजरात) व उम्र 21 साल , रक्षित जेठवा S/O श्री रविकान्त जेठवा मकान न0 19 अरिहन्त पार्क Behind Praton Mall अडवन गांव थाना नवयुग कालेज सूरत हाल मकान न0 A.203 Pearl hundered near green aura P.S Chandkhoa जिला अहमदाबाद गुजरात व उम्र 29 साल , मोहम्मद जिसान S/O श्री मजहर शेख H.NO. 74 गली न0 , पीतलनगर मुरादाबाद थाना कटघर जिला मुरादाबाद (UP) व उम्र 24 साल , पंकज उमेश सिंह S/O उमेश सिंह H.NO. 15 हकमाजी चाली नजदीक देना बैंक जोहार चौक थाना चांदखेड़ा अहमदाबाद जिला अहमदाबाद (गुजरात) व उम्र 24 साल, आदर्श सिंह राजपूत S/O राजेश सिंह H.NO. J-210 कुमकुम रेजीडेंसी Behind सत्यमेव हास्पीटल थाना चांदखेड़ा अहमदाबाद (गुजरात) व उम्र 29 साल व नाम कासिम उस्समानी S/O शहाब्बुदीन उस्समानी H.NO. 67 उनपाटिया सोयबनगर सूरत थाना सचिन जिला सूरत (गुजरात) व उम्र 29 साल है ।
डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिंद्रा कार से 1 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसमें 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है स्वारघाट पुलिस ने सुबह के समय करीब 4:35 पर इस गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो इसमें 1 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की गई है सभी आरोपियों को हिरासत में ले ले गए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।