बिलासपुर : BAYM बैरी दडोला की बैठक आयोजित, चलाया जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

News Updates Network
0
बिलासपुर: ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा  फरवरी  महीने की पहली  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवक मंडल की 15 सदस्यीय  कार्यकारिणी ने भाग लिया यह बैठक डॉ भीमराव  अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार की अध्यक्षता में हुईi इस बैठक में  फरवरी महीने मे होने वाली गतिविधियो के बारे मे चर्चा हुई।

युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलायेगा यह अभियान 9 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा 9 फरवरी को युवक मंडल के सदस्यों और प्रतिनिधियों  द्वारा पोस्टर लांच किया जायेगा 10 फरवरी को बैहना जट्टा पंचायत मे लोगो को जागरूक किया जायेगा 11 फरवरी को औहर के साथ लगते गाँव मे लोगो को जागरूक किया जायेगा ।

12 फरवरी को डमली पंचायत के गाँव मे लोगो को जागरूक किया जायेगा 13 फरवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समापन किया जायेगा उस दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर युवक मंडल द्वारा भाषण प्रतियोगिता करवाई जायेगी ।

इस बैठक मे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला  के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्यो ने भाग लिया l

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top