युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलायेगा यह अभियान 9 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा 9 फरवरी को युवक मंडल के सदस्यों और प्रतिनिधियों द्वारा पोस्टर लांच किया जायेगा 10 फरवरी को बैहना जट्टा पंचायत मे लोगो को जागरूक किया जायेगा 11 फरवरी को औहर के साथ लगते गाँव मे लोगो को जागरूक किया जायेगा ।
12 फरवरी को डमली पंचायत के गाँव मे लोगो को जागरूक किया जायेगा 13 फरवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समापन किया जायेगा उस दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर युवक मंडल द्वारा भाषण प्रतियोगिता करवाई जायेगी ।
इस बैठक मे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्यो ने भाग लिया l