हिमाचल : एचआरटीसी ने रिस्टोर किए इंटरस्टेट रूट , कोरोना बंदिशों के कारण थे बंद

News Updates Network
0
शिमला : कोरोना पाबंदियां हटने के बाद प्रदेश भर व बाहरी राज्यों के लिए जाने वाले एचआरटीसी बसों के रूट बहाल होने शुरू हो गए हैं। निगम प्रबंधन ने मंगलवार से रूटों को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं शिमला डिवीजन सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, अम्बाला, हरिद्वार और पंजाब के विभिन्न रूटों को बहाल कर दिया है। 
शिमला डिवीजन के सभी 11 डिपुओं से बाहरी राज्यों के लिए 4 से 5 रूट बहाल किए हैं, ऐसे में शिमला डिवीजन से करीब 70 रूटों को बहाल किया है। इन रूटों में कुछ वोल्वों बसों के रूट भी शामिल हैं।

निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने के बाद और प्रदेश सरकार की पाबंदियों के बाद जहां बसों में सवारियां कम हो गई थीं, वहीं प्रदेश में कई रूट बंद कर दिए थे और कई रूटों को क्लब कर दिया गया था लेकिन सरकार द्वारा पाबंदियों को हटाने के बाद रूटों को बहाल किया जा रहा है ताकि लोगों को निरंतर स्टेट व इंटरस्टेट बस सर्विस मिल सके। 


शिमला डीएम पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शिमला डिवीजन के हर डिपो से बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के लिए रूट बहाल किए हैं। मंगलवार को शिमला आईएसबीटी से रात 10.30 बजे दिल्ली चलने वाला रूट भी बहाल किया। हालांकि यह रूट रामपुर दिल्ली का है लेकिन रामपुर में रात के समय कोहरा जम रहा है, ऐसे में अभी इसे शिमला से चलाया जा रहा है, जल्द ही इसे रामपुर से बहाल किया जाएगा।

एचआरटीसी के जीएम पंकज सिंघल ने कहा कि कोरोना काल से बंद पड़े सभी रूटों को पाबंदियों में ढील मिलने के बाद बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश से बाहरी राज्यों को कई रूट बंद थे, ऐसे में उन्हें अब बहाल किया जा रहा है। सभी डीएम व आरएम को रूटों को बहाल करने को कहा गया है, वहीं बहाल किए जाने वाले रूटों की सूची भेजने को भी कहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top