निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने के बाद और प्रदेश सरकार की पाबंदियों के बाद जहां बसों में सवारियां कम हो गई थीं, वहीं प्रदेश में कई रूट बंद कर दिए थे और कई रूटों को क्लब कर दिया गया था लेकिन सरकार द्वारा पाबंदियों को हटाने के बाद रूटों को बहाल किया जा रहा है ताकि लोगों को निरंतर स्टेट व इंटरस्टेट बस सर्विस मिल सके।
शिमला डीएम पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शिमला डिवीजन के हर डिपो से बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के लिए रूट बहाल किए हैं। मंगलवार को शिमला आईएसबीटी से रात 10.30 बजे दिल्ली चलने वाला रूट भी बहाल किया। हालांकि यह रूट रामपुर दिल्ली का है लेकिन रामपुर में रात के समय कोहरा जम रहा है, ऐसे में अभी इसे शिमला से चलाया जा रहा है, जल्द ही इसे रामपुर से बहाल किया जाएगा।
एचआरटीसी के जीएम पंकज सिंघल ने कहा कि कोरोना काल से बंद पड़े सभी रूटों को पाबंदियों में ढील मिलने के बाद बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश से बाहरी राज्यों को कई रूट बंद थे, ऐसे में उन्हें अब बहाल किया जा रहा है। सभी डीएम व आरएम को रूटों को बहाल करने को कहा गया है, वहीं बहाल किए जाने वाले रूटों की सूची भेजने को भी कहा है।