बिलासपुर - सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल-1 आने वाले अनुभाग जबली व घागस में टहनियों की कांट-छांट व मुरम्मत कार्य हेतु 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 केवी कोठीपुरा फीडर के लगते क्षेत्र कोहल्वी, कुनाला, जबली, रघुनाथपुरा, मंडी मानवा, नौनी, कोठीपुरा, रट, नोआ, राजपुरा, परोही, चिल्ला, बड्डू डढोग व आसपास के क्षेत्र और 11 केवी काहवी फीडर के लगते क्षेत्र काहवी, सिहडा व आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि शट्डाउन मौसमी की स्थिति पर निर्भर रहेगा।