कमरे से धुआं निकलते देखा तो वह तुरंत नीचे आया। उसने देखा कि कमरे के स्विच बोर्ड व कम्प्यूटर में आग लगी थी। इस बारे में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
इस अग्निकांड में विकास चंदेल का लैपटॉप, कम्प्यूटर चेयर, कम्प्यूटर टेबल व स्टडी टेबल जल गए जिससे करीब 1.20 लाख रुपए का नुक्सान हो गया।