घर जाकर गाड़ी इक्कठे करेगी कपड़े
नगर निगम ने लोगों से कपड़े इक्कठे करने के लिए ‘स्वच्छ सवारी’ नाम से एक गाड़ी चलाई हैं जो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर कपड़े इक्कठे करेगी. पुराने कपड़े दान करने वालों को नगर निगम के कर्मचारी रसीद भी देंगे. इसके बाद इन कपड़ों को लांड्री में धोया जाता है और फिर प्रेस करने के बाद इनकी पैकिंग इस प्रकार की जाएगी, जिससे यह लगें कि कपड़े पुराने हैं हीं नहीं. नगर निगम की इस पहल में शहर का रक्षक ग्रुप कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है.
यहां पर फोन करके कोई भी डोनेट कर सकते हैं कपड़े
शहरवासी भी नगर निगम की इस पहल को लेकर खूब उत्साह दिखा रहे हैं और साफ-सुथरे कपड़े दान कर रहे हैं. इस अभियान को नगर निगम ने ‘आपके घर से उनके घर तक’ का नाम दिया है. इसके साथ ही नगर निगम ने एक मोबाइल नंबर 9041998099 भी जारी किया है जिसपर फोन करके भी आप कपड़े दान कर सकते हैं.
नगर निगम चंडीगढ़, कमिश्नर, आनिंदिता मित्रा ने कहा कि जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए यह स्टोर खोला गया है, जहां पर एक रुपए में एक कपड़ा बेचा जा रहा है. स्वच्छ सवारी गाड़ी लोगों के घरों से कपड़े इक्कठे करती है और उन्हें साफ तथा प्रेस करके नया सा स्टोर में पहुंचाया जाता है. कपड़ों की पैकिंग इस तरह की जाती है जिससे यह लगता ही नहीं कि कपड़े पुराने हैं. इस मुहिम को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और आगे मांग बढ़ने पर और भी स्टोर खोलने का फैसला लिया जाएगा.