इससे पहले कि सरकारी वन भूमि में काटे गए इन पेड़ों की लकड़ी को ठेकेदार के डंप तक पहुंचाया जाता, विभाग द्वारा पुलिस की सहायता से लकड़ी को जब्त कर लिया गया तथा ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने मामले की पुष्टि की।
कांगडा : सरकारी वन भूमि पर काट डाले 24 खैर के पेड़, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
By -
Thursday, February 03, 2022
0
नूरपुर : क्षेत्र के विन्द्रावन व धार के वन से 24 खैर के पेड़ों का अवैध कटान करने का मामला सामने आया है। यह कटान एक ठेकेदार द्वारा अपनी लेबर से करवाया गया है। ठेकेदार द्वारा निजी क्षेत्र में किए जा रहे कटान की आड़ में इस अवैध कटान को अंजाम दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार उक्त वन रक्षक द्वारा गश्त के दौरान काटे गए इन 24 खैर के पेड़ों की जानकारी अपने विभाग को दी गई।