पुलिस टीम ने जब बस में बैठी सवारियों के सामान की चैकिंग शुरू की तो बस में बैठा एक युवक कुछ घबराया हुआ प्रतीत हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अजय कुमार (30) तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसकी गोद में रखे हुए बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर 2 पैकेट टेप से रैप्ड पाए गए।
इन दोनों पैकेटों को खोलकर जब पुलिस ने चैक किया तो दोनों पैकेटों के अंदर चरस पाई गई। पुलिस ने जब इलैक्ट्रॉनिक तराजू से इस चरस का वजन किया गया तो यह 447 ग्राम पाई गई। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।