मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आएगा और बारिश व बर्फबारी होगी। 3 से 6 जनवरी को अधिकतर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फ बारी की संभावना है। 4 जनवरी को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
5 जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा। इस दिन शिमला, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की आशंका है।
3 एनएच समेत 40 सड़कें और 51 विद्युत ट्रांसफॉर्मर बंद
हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद 2 नैशनल हाईवे सहित 40 सड़कें और 51 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप्प पड़े हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक एनएच.3 रोहतांग पास व दारचा से सरचू के बीच और एन.एच. 505 ग्रांफू से लोसर के बीच अवरुद्ध पड़ा है। 32 से अधिक सड़कें अकेले लाहौल-स्पीति जिला और चम्बा के पांगी व सलूणी ब्लाक में 7 सड़कें बंद हैं।