चिंतपूर्णी : पंजाब लुधियाना में अपनी पत्नी का मर्डर कर फरार हुए हत्यारे को चिंतपूर्णी पुलिस ने एक निजी होटल से पकड़ लिया और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। जब चिंतपूर्णी पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश दे डाली और यहां एक कमरे में ठहरे एक व्यक्ति को धर दबोचा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब के थाना हैव्वोवाल लुधियाना की एक टीम जिसमें एएसआई भजन सिंह लुधियाना में अपनी पत्नी के मर्डर के आरोपी के चिंतपूर्णी में छुपे होने को लेकर छानबीन कर उसे ढूंढने आए थे, क्योंकि आरोपी चिंतपूर्णी में ही ट्रेस हो रहा था। जिस पर पंजाब पुलिस ने चिंतपूर्णी पुलिस की मदद मांगी।
चिंतपूर्णी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह हेड कॉन्स्टेबल फिरोज अख्तर ने एक निजी होटल में दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी व्यक्ति की पहचान विक्रांत सिंह निवासी हाउस नंबर 5299गली नंबर मौहल्ला आनन्द हैबोवाल जिला पंजाब का रहने वाला है।
घरेलू कारणों के कारण अपनी पत्नी का कत्ल कर पंजाब से हिमाचल की ओर भाग आया था, जिस पर लुधियाना और चिंतपूर्णी पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की और आरोपी को पकड़कर पंजाब ले गई। एसडीपीओ अम्ब इलमा अफरोज ने मामले की पुष्टि की है।