परवाणु : शहर में पतंजलि का नकली घी बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस थाना परवाणु में केतन पटेल निवासी सैक्टर-1 की शिकायत पर धोखाधड़ी व ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को पता चला कि दीपक जैन जो खसरा नंबर 825 सैक्टर 2 में गौतम इंडस्ट्री के नाम से काम करता है, पतंजलि का नकली घी पतंजलि के घी के डिब्बों के समान दिखने वाले डिब्बे तैयार कर सप्लाई कर रहा है।
यह बाजार में पतंजलि के मुकाबले काफी कम दाम में उपलब्ध करवा रहा था। पतंजलि के असली घी के डिब्बे पर क्यूआर कोड होता है, परंतु बाजार में आरोपी द्वारा बनाए जा रहे व बाजार में उपलब्ध कराए गए डिब्बों पर लगा क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो रहा था।
शिकायतकर्ता का कहना है इससे प्रतीत होता है कि दीपक जैन द्वारा छल करके पतंजलि के समान नकली घी बाजार में कम दाम पर सप्लाई किया जा रहा है। यह अपराध के साथ ट्रेड मार्क के नियमों का भी उल्लंघन है। पुलिस ने गौतम इंडस्ट्री से 2 पेटियां मार्का पतंजलि देसी घी बरामद किया है।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर सभी 24 पैकेटों पर लगा क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो पाया। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सैक्टर-2 से नकली घी सप्लाई करने के आरोपी को गिफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और आगामी कर्रवाई की जाएगी।