हिमाचल प्रदेश सरकार बड़े बड़े दावे करती है की शत प्रतिशत टीकाकरण हिमाचल प्रदेश में हुआ है परंतु हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक मामला सामने आया है जिसमें बिना टीकाकरण हुए ही वैक्सीन लगने का व्यक्ति को संदेश मिलता है ।
जानिए पूरा मामला :
प्रदेश के कांगड़ा जिले के धैर्य सुशांत नाम के व्यक्ति ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि मैंने खुद रैहन अस्पताल में जाकर पहली डोज लगवाई थी और जिसके बाद अभी तक मैंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है परंतु फिर भी मुझे 28 नवंबर को वैक्सीन लगने का संदेश मिला जोकि फर्जी है ।
धैर्य सुशांत का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण का सरकार का दावा बिलकुल फर्जी है ।
धैर्य सुशांत का कहना है की ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें फर्जी वैक्सीन के प्रमाण पत्र मिले होंगे यह एक जांच का विषय है । सरकार क्यों फर्जी आंकड़े जनता के सामने पेश कर रही है यह भी एक बड़ा सवाल है ?