स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चायल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व बीच सड़क पर हंगामा कर रही महिला को सड़क से हटाने का प्रयास करने लगी लेकिन पुलिस महिला को सड़क से हटाने में असफल रही। इस दौरान महिला पुलिस के साथ बहसबाजी पर उतर गई लेकिन सड़क से नहीं हटी। यह ड्रामा लगभग एक घंटे तक चलता रहा।
पुलिस ने तंग आकर कंडाघाट थाने को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कंडाघाट से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक महिला मौके से फरार हो गई थी। पुलिस द्वारा महिला व वाहन चालक की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा वाहन का खतरनाक तरीके से चलाने का चालान काटा गया है।