Himachal : अवैध कटान मामला : 2 और वन रक्षक सस्पैंड, रिट के जंगल में चला सर्च अभियान : Read More

News Updates Network
1 minute read
0
नूरपुर : शनिवार को दूसरे दिन भी वन विभाग के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम द्वारा नूरपुर हलके के एक अन्य जंगल में दबिश दी गई। जांच के दौरान खैर के 31 पेड़ों को काटे जाने के साक्ष्य मिले हैं। बरंडा क्षेत्र की पंचायत रिट में चले इस सर्च अभियान में गंगथ बीट व ब्लॉक गंगथ के 2 वन रक्षकों क्रमश: मोहन लाल व पुष्पिंद्र सिंह को सस्पैंड कर दिया गया है। 

बता दें कि गत दिन विभाग की टीम ने डैक्वां के जंगल में सर्च अभियान चलाया था तथा काफी संख्या में खैर के पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली थी तथा इस बीट की वन रक्षक को सस्पैंड कर दिया था।

इस सारे सीमांत क्षेत्र में विभाग की इस कार्रवाई से वन काटुओं में हड़कंप मच गया है। उधर, विभाग को अन्य जंगलों में भी अवैध कटान की जानकारी मिली है। सीसीएफ वन विभाग डीआर कौशल ने बताया कि सर्च अभियान में शनिवार को नूरपुर हलके की रिट पंचायत के जंगल में 31 पेड़ों के अवैध कटान की पुष्टि हुई है। इस संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए संबंधित क्षेत्र के 2 वन रक्षक सस्पैंड कर दिए गए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top