बता दें कि गत दिन विभाग की टीम ने डैक्वां के जंगल में सर्च अभियान चलाया था तथा काफी संख्या में खैर के पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली थी तथा इस बीट की वन रक्षक को सस्पैंड कर दिया था।
इस सारे सीमांत क्षेत्र में विभाग की इस कार्रवाई से वन काटुओं में हड़कंप मच गया है। उधर, विभाग को अन्य जंगलों में भी अवैध कटान की जानकारी मिली है। सीसीएफ वन विभाग डीआर कौशल ने बताया कि सर्च अभियान में शनिवार को नूरपुर हलके की रिट पंचायत के जंगल में 31 पेड़ों के अवैध कटान की पुष्टि हुई है। इस संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए संबंधित क्षेत्र के 2 वन रक्षक सस्पैंड कर दिए गए हैं।