Himachal : हरियाणा रोडवेज के स्टाफ की दादागिरी, स्वारी को नहीं उतारा व की बदतमीजी : जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
हरियाणा रोडवेज केंद्र सरकार के अधीन आने वाला परिवहन विभाग है । परंतु हरियाणा रोडवेज के कुछ कर्मचारियों को बात करने की तमीज तक नहीं है कर्मचारियों को यह तक पता नहीं की उन्हें किस काम का पैसा सरकार देती है । यात्रियों के साथ करते है बदतमीजी , ऐसा ही एक मामला सामने आया है 

जानिए क्या है पूरा मामला :

दिनांक 21/01/2022 को हरियाणा रोडवेज यमुनानगर डिपो की बस चंडीगढ़ से मनाली(HR58B4602) के लिए चली । जिसमें यात्री ने चंडीगढ़ से केंचीमोड नामक स्थान तक टिकट परिचालक से ली । केंचीमोड पड़ाव स्वारघाट से लगभग 9 किलोमीटर पीछे है । 

जैसे ही बस केंचीमोड पहुंचने लगी चालक ने 50 मीटर पीछे उतारने के लिए बस को रोक दिया और कहा यहां उतर जा जब यात्री ने कहा की अभी मेरा स्टेशन आगे हैं तो दोनों चालक-परिचालक बदतमीजी करने लगे और बस को नहीं रोका और मजबूरन अगले स्टेशन की टिकट लेने के लिए कहा । मजबूरन यात्री को स्वारघाट की टिकट लेनी पड़ी । यात्री ने हरियाणा सरकार से निवेदन किया है की हरियाणा रोडवेज के स्टाफ को तमीज सिखाए व पैसेंजर फ्रेंडली बनाए व इन्हें इनका दायित्व समझाएं ।

मुख्यमंत्री हरियाणा व मुख्य सचिव हरियाणा को की गई है शिकायत 

यात्री का कहना है इस मामले की शिकायत सीएम हरियाणा व मुख्य सचिव हरियाणा को कर दी गई है व हरियाणा रोडवेज के कंप्लेंट पोर्टल पर भी कर दी गई है । अभी कार्यवाही का इंतजार है की हरियाणा सरकार इस मामले में क्या संज्ञान लेती है या फिर यह रवैया ऐसा ही चलता रहेगा यह एक बड़ा सवाल है ?

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top