बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार ने दुकानों के खुलने व बंद करने का समय तय किया है । परंतु शायद शराब के ठेके खुलने व बंद करने का समय सरकार ने नहीं दिया । गजब की बात तो यह है की ठेके खुले है व राशन की दुकानें बंद है । यह हिमाचल की सरकार ने गजब की व्यवस्था बनाई है ।
प्रदेश में प्रत्येक जिले में रविवार को डेली नीड्स की दुकानों के खुलने का समय अलग अलग है परंतु बिलासपुर में सुबह 6 बजे से 12 बजे है परंतु इसमें राशन की दुकानें नहीं खुलती है जो की खुलना जरूरी है। परंतु सोचने योग्य विषय है की प्रदेश में ठेके खुले ही मिलेंगे परंतु राशन की दुकान नहीं खुल सकती ।
यह प्रदेश सरकार ने गजब की व्यवस्था बनाई है । इस व्यवस्था को प्रदेश सरकार को सही करना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी न आए ।जब राशन की दुकानें नहीं खुल सकती तो शराब के ठेके भी क्यों खुले है ? क्या सरकार ने ठेके इसलिए खोल रखे है की इनसे ज्यादा कमाई सरकार की होती है, बाकी चीजों से शायद कमाई कम है तभी शराब के ठेकों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है ।