अनूप केसरी ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश की जनता जागरूक हो रही है और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के रूप में सुरक्षित भविष्य की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी सत्तासीन होती है तो दिल्ली के मॉडल को हिमाचल प्रदेश में अक्षरः से लागू किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने प्रदेश सरकार और विपक्ष कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया है। वीरवार को जिला मुख्यालय के रेस्ट हाउस में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादक राज्य हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को प्रदेश सरकार 60 यूनिट फ्री देने का ऐलान कर रही है, जिससे ऊंट के मुंह में जीरा ही करार दिया जा सकता है। एक तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बिजली खरीद कर अपने नागरिकों को 200 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध करवा रही है वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार निशुल्क बिजली देने के मामले में जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने प्रदेश सरकार और विपक्ष कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया है। वीरवार को जिला मुख्यालय के रेस्ट हाउस में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादक राज्य हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को प्रदेश सरकार 60 यूनिट फ्री देने का ऐलान कर रही है, जिससे ऊंट के मुंह में जीरा ही करार दिया जा सकता है। एक तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बिजली खरीद कर अपने नागरिकों को 200 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध करवा रही है वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार निशुल्क बिजली देने के मामले में जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमेंट के दाम बढ़ने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हो हल्ला कर रहे हैं लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार के समय जब वह उद्योग मंत्री थे तब भी सीमेंट के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी रही। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो हिमाचल में बारी-बारी प्रदेश की जनता पर राज करके लूट खसूट मचाते रहते हैं।