मंडी : जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब मामले में एसआईटी और पुलिस टीम द्वारा एक और कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं, अब मामले में आरोपियों की संख्या 14 पहुंच गई है और कुछ लोगों से मामले में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली पुख्ता सूचना के अनुसार पुलिस और एसआईटी ने आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं एक आरोपी चंडीगढ़ तो दूसरा आरोपी हमीरपुर के बडसर क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। अब दोनों आरोपियों से मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है और आगामी कार्यवाही के लिए दोनों आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मामले में 7 लोगो की हुई थी मौत :
बता दें कि मामले में 7 लोगो की मौत हो चुकी है और 12 लोग इस पुरे घटनाक्रम में बीमार हुए थे, लेकिन राहत की बात है कि 11 लोगो को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक बीमार व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा हैै।