Himachal : गग्गल में आईटी पार्क का निर्माण न करवाने की स्थिति को स्पष्ट करे भाजपा : पवन काजल

News Updates Network
0
कांगड़ा : विधायक पवन काजल ने कहा जिला भाजपा के नेता गग्गल में पूर्व कांग्रेस द्वारा स्वीकृत आई.टी. पार्क का निर्माण प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा न करवाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। नंदरूल पंचायत से आए युवक मंडल के प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा जो भी भाजपा का नेता उनके क्षेत्र में आए, उनसे आई.टी. पार्क निर्माण न करवाने के कारण जरूर पूछें। 

पूर्व कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गगल में भूमि और 12 करोड़ रूपए का बजट आई.टी. पार्क निर्माण के लिए मंजूर किया है। बावजूद इसके मौजूदा भाजपा सरकार 4 वर्षों में इस आई.टी. पार्क के निर्माण कार्य में एक भी नई ईंट लगाने में नाकाम रही है जो क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के साथ सरासर धोखा है। 

काजल ने कहा आई.टी. पार्क का निर्माण होने से लगभग पांच हजार बेरोजगारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने हिमाचल की जनता को कर्ज में डुबोने के सिवा कुछ नहीं किया है। डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। 

उन्होंने युवक मंडल को गांव में खेल मैदान बनाने के लिए राशि और क्रिकेट किट देने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत नंदरूल युवा क्लब के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, साहिल, अभिषेक, नीरज, विनोद, राहुल, रमन, संदीप, विपन, पंकज, अनुज, उदय, अक्षय, सुमित ने विधायक पवन काजल से रोजगार दिलाने व क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाने की मांग रखी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top