रोहड़ू पुलिस के अनुसार, दोनों शव रोहड़ू (Rohru) में आईपीएच के मक्खीनाला पम्प हाउस से कुछ फासले पर पब्बर नदी में बरामद हुए हैं. मृतक महिला की आयु 28 साल है, जबकि मृतक किशोर की आयु 7 साल है. पुलिस के अनुसार, दोनों शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं, क्योंकि नदी पर पानी का बहाव कम था और दोनों की डूबने से मौत नहीं हो सकती है.
घटनास्थल पर पुलिस ने पाया कि मृतक महिला के मुंह से झाग निकला हुआ है. पब्बर से बरामद शव मां व पुत्र के हैं. महिला की शिनाख्त रोहटान जुब्बल निवासी 28 वर्षीय नीतू पत्नी गुड्डू और छह वर्षीय कार्तिक पुत्र गुड्डू के रूप में हुई है. मां-पुत्र की इस हृदय विदारक मौत की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने बताया कि पब्बर नदी में महिला और एक बच्चे का शव मिला है. मामले की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

