उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सभी लोकमित्र केंद्रों में कार्ड नवीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए प्रार्थी को मूल (Original)आधार कार्ड और राशन कार्ड और पुराना स्मार्ट कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी स्वयं भी विभाग की बेबसाईट/पोर्टल www-hpsbys.in पर जाकर निर्धारित दस्तावेज लगाकर नवीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। प्रार्थी को निर्धारित प्रीमियम के अलावा 50 रुपये प्रति कार्ड देय करना होगा।
