सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री दो घंटे तक मंडी में रुकेंगे और इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की सेकेंड ग्राउंड बे्रकिंग होगी। इसके लिए उद्योग विभाग ने 27000 करोड़ के एमओयू के लिए तैयारी कर रखी है। इससे पहले फस्र्ट ग्राउंड ब्रेकिंग सिर्फ 13000 करोड़ की ही हो पाई थी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में पीएम से हुई मुलाकात के दौरान कुछ मसलों पर पीएम ने जानकारी ली है। राज्य से संबंधित कुछ मसलों की जानकारी भी उन्हें दी गई है। प्रदेश से संबंधित बहुत से मामलों से पीएम खुद भी अवगत रहते हैं। सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडी आने के लिए पीएमओ से पहले ही सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी ले ली गई थी, लेकिन अब सीएम ने खुद दिल्ली जाकर उन्हें निमंत्रण दिया है। गौरतलब है कि सीएम रविवार दोपहर बाद पीएमओ के बुलावे पर दिल्ली गए थे।
प्रधानमंत्री की रैली के लिए आज बनेगी रणनीति
पालमपुर – प्रदेश सरकार के स्वर्णिम चार वर्ष पूर्ण होने पर 27 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर वूल फेडरेशन कार्यालय परिसर पालमपुर में 21 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र त्रिलोक कपूर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बैठक में जिला कांगड़ा के सभी मंत्री, विधायक, 2017 के चुनाव में प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता, संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष और सभी मोर्चों के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे। दोपहर एक बजे बैठक का आयोजन वूल फेडरेशन परिसर में होगा और प्रधानमंत्री की रैली के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे।
खास होगी ऊर्जा विभाग की प्रदर्शनी
सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए विशेष तैयारियां कर रहा महकमा
मंडी में होने वाली सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग में ऊर्जा विभाग भी ध्यान आकर्षित करेगा। ऊर्जा विभाग ने इस आयोजन में खास प्रदर्शनी की तैयारी की है। इसमें बिजली बोर्ड, जलविद्युत परियोजनाओं और ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक हुए विकास पर एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इन दिनों ऊर्जा विभाग इस प्रदर्शनी की तैयारियों में जुटा है। इस बारे में रविवार को भी ऊर्जा विभाग के तमाम अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहे। ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा ने बताया कि मंडी में 27 दिसंबर को होने वाली सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग में प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
इस प्रदर्शनी में बिजली बोर्ड अपनी उपलब्धियां उजागर करेगा। इसमें आजादी के बाद से अब तक बिजली के क्षेत्र में आए बदलावों को प्रदर्शित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जबकि प्रदेश भर में बढ़े विद्युत उत्पादन में बिजली प्रोजेक्ट्स के योगदान को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जा रहा है। प्रदेश में बड़े बिजली प्रोजेक्ट और उनमें बिजली के उत्पादन से आए बदलाव इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनाए गए हैं। इसके अलावा सौर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के तौर तरीकों पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने की तैयारी है। ऊर्जा विभाग ने इस प्रदर्शनी को लेकर सभी बड़े अधिकारियों से मंथन किया है।
