हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और प्रदेश सरकार हजारों की भीड़ जमा कर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के चार साल के जश्न के विरोध में 27 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विरोध दिवस मनाएगी।
इस दिन उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को प्रदेश सरकार की विफलता के ज्ञापन सौंपे जाएंगे। शिमला में वह स्वयं राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। राठौर ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के दोहरे नियम और मापदंड हैं।
सरकार नए वैरिएंट के खतरे को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार चार साल के जश्न के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सरकारी धन को पानी की तरह बहा रही है। चार सालों के शासनकाल में कुशासन के चलते बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। उपचुनावों में भाजपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है।
कहा कि प्रदेश में जगह-जगह लाखों रुपये के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए है। कांग्रेस प्रधानमंत्री के हिमाचल आने का नहीं, बल्कि कुशासन और फिजूलखर्ची का विरोध कर रही है। सरकार एक हजार करोड़ का कर्ज लेकर यह आयोजन कर रही है। प्रदेश 65 हजार करोड़ से अधिक कर्ज में डूबा है।
छह महीने में तैयार होगी कांग्रेस की चार्जशीट
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट अगले छह महीने में तैयार हो जाएगी। चार्जशीट कमेटी से इसे जल्द बनाने के लिए कहा है। सरकार के खिलाफ यह चार्जशीट तथ्यों और प्रमाण के साथ लाई जाएगी।
इसे आम जनता के सामने भी रखा जाएगा। कहा कि 28 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का स्थापना दिवस है। इस दिन प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण के साथ बैठक भी होगी। सभी जिलों और ब्लॉकों में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होंगे।