HP News : Bilaspur : तालाब से पानी भरने गई महिला हुई हादसे की शिकार, मिली दर्दनाक मौत : Read More

News Updates Network
0
शाहतलाई: शिव मंदिर बछरेटू के प्रांगण में बने नौण (तालाब) में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोसरियां के गांव घरबासड़ा की अंजना कुमारी उर्फ अंजू (35) पत्नी राजेंद्र कुमार नौण (तालाब) से पानी लाने गई थी कि पांव फिसलनेे से वह नौण में गिर गई। 

मंदिर का पुजारी सुबह जब मंदिर में आया तो उसने नौण में महिला को डूबे हुए देखा तथा शोर मचाने पर लोग इकट्ठे हुए तथा महिला के शव तालाब से बाहर निकाला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंजना कुमारी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका उपचार धर्मपुर से चला हुआ था। नायब तहसीलदार कलोल बालक राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि हलका पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top