HP News : Bilaspur : शिक्षा के बारे में लोगों को पोस्टरों के माध्यम से किया जा रहा जागरूक : मुनीश कुमार: Read More

News Updates Network
0
डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा  25 दिसंबर से 29 दिसम्बर चलने वाले   शिक्षा जागरूकता अभियान के दूसरे दिन युवक मंडल के सदस्य ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के लोगों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया और लोगो को शिक्षा के महत्व के बारे मे भी बताया डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के उपप्रधान मोहित कुमार ने बताया कि शिक्षा सामाजिक, व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का सबसे सक्षम यंत्र है। 

यह एक दवा की तरह है, जो लगभग सभी रोगों का इलाज करने की क्षमता रखती है। शिक्षा प्राप्त करने का मतलब केवल इतना नहीं है कि, हमें नौकरी मिल जाये, इसका अर्थ है अच्छा व्यक्तित्व बनाना, स्वस्थ्य और तंदरुस्त रहना, स्वच्छता बनाए रखना, हर समय खुश रहना, सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करना, जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करना आदि। उचित शिक्षा का अधिकार सभी का जन्म सिद्ध अधिकार है, किसी को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोकना एक अपराध है। शिक्षा सही-गलत और अच्छे-बुरे के अन्तर को समझने में सहायक होने के साथ ही सही के पक्ष में निर्णय लेने में मदद करती है। 

यह विस्तार से फैली समस्याओं में सभी पहलुओं पर सोचने में मदद करती है। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला  के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्यो ने भाग लिया l

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top