यह एक दवा की तरह है, जो लगभग सभी रोगों का इलाज करने की क्षमता रखती है। शिक्षा प्राप्त करने का मतलब केवल इतना नहीं है कि, हमें नौकरी मिल जाये, इसका अर्थ है अच्छा व्यक्तित्व बनाना, स्वस्थ्य और तंदरुस्त रहना, स्वच्छता बनाए रखना, हर समय खुश रहना, सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करना, जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करना आदि। उचित शिक्षा का अधिकार सभी का जन्म सिद्ध अधिकार है, किसी को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोकना एक अपराध है। शिक्षा सही-गलत और अच्छे-बुरे के अन्तर को समझने में सहायक होने के साथ ही सही के पक्ष में निर्णय लेने में मदद करती है।
यह विस्तार से फैली समस्याओं में सभी पहलुओं पर सोचने में मदद करती है। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्यो ने भाग लिया l