पंचायत चौकीदार संघ अपनी मांगों को लेकर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिले तथा मांग पत्र सौपा।संघ के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पंचायतों में कई योजनाएं चलाई गई हैं जिसके तहत पंचायतों में चौकीदार सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तथा कभी कभी विकास खण्ड में भी जाकर कार्य करना पड़ता हैं।
हमें वर्तमान में 5300 रुपये ल मानदेय मिलता है जिससे कि परिवार का गुजर बसर नहीं किया जा सकता। उन्होनें बताया कि 2020 में कैबिनेट में नियमित करने को लेकर कैबिनेट में फ़ाइल दी गई थी जिसे की निरस्त कर दिया गया। तथा दोबारा बनाने के लिए कहा गया था जोकि अभी रक कैबिनेट में नहीं लाई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के नियमितीकरण कोलेकर के पॉलिसियाँ बनाई जा रही है लेकिन चौकीदारों के साथ अनदेखी की जा रही है जिससे कि चौकीदार स्वयम को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंचायतों में सेवाएं दे रहे चौकीदारों के लिए कोई ठोस नीति बनाई जाए।
संघ के अध्यक्ष तरसेम ने बताया कि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आश्वासन दिया है कि 31 मार्च 2022 तक पंचायत के चौकीदारों के लिए ठोस नीति बनेगी।
इस मौके पर अजय ,सूरत, संदीप,राजन ,राहुल, अमित,संतु कमल आदि सदस्य मौजूद रहे।