यही नहीं, शूटिंग के लिए उसके भाई का घर और साथ लगती 2 कनाल की भूमि का भी प्रयोग किया गया लेकिन अब कंपनी पैसे देने से इंकार कर रही है। फिल्म निर्माताओं ने उसे शूटिंग पूरी होने के बाद 56 लाख रुपए देने की बात कही थी और एडवांस में 11 हजार रुपए दिए थे।
मकान मालिक अब एडवांस में दिए 11 हजार रुपए भी लौटाना चाहता है और सैंसर बोर्ड से अपील की है कि फिल्म में उसके घर पर फिल्माए गए दृश्यों को हटाया जाए।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 10 दिनों तक पालमपुर के भलेड़ गांव में हुई। फिल्म के सभी मुख्य सीन पालमपुर में ही फिल्माए गए हैं। 10 दिनों तक अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ फिल्म के कई कलाकार कांगड़ा के पालमपुर के भलेड़ गांव में गदर-2 की शूटिंग के लिए मौजूद थे।