कुल्लू : जिला कुल्लू के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में बदलाव को लेकर विभिन्न शिक्षक संघ ने अपना ऐतराज व्यक्त किया है। शिक्षक संघ ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी थी और बच्चों को होमवर्क भी दे दिया था। लेकिन नई अधिसूचना ने अब उन्हें परेशानी में डाल दिया है।
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंदर ठाकुर ने बताया कि पहले जब उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की थी। तो उन्हें पता चला कि छुट्टियों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
ऐसे में उन्होंने अपने स्कूलों की डाक को तैयार किया और बच्चों को छुट्टियां घोषित कर दी। यही नहीं बच्चों को छुट्टियों के दौरान दिए जाने वाला होमवर्क भी जारी कर दिया। लेकिन अब शिक्षा विभाग के द्वारा छुट्टियों में बदलाव किया गया है। जिससे ग्रामीण इलाकों के शिक्षक भी परेशान हो गए हैं। इंदरठाकुर का कहना है कि अभी भी जिला कुल्लू के कई ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षकों को नई छुट्टियों के शेड्यूल के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। सभी शिक्षक इधर-उधर फोन के माध्यम से नए शेड्यूल के बारे में पता कर रहे हैं।
जिला कुल्लू प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंदर ठाकुर का कहना है कि वह शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन करते हैं लेकिन इस तरह से आनन-फानन में छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करना बिल्कुल भी सही नहीं है। छुट्टियों के अचानक हुआ बदलाव से जिला कुल्लू के स्कूलों का कार्य भी काफी प्रभावित हुआ है और छुट्टियों का शेड्यूल शिक्षा विभाग को कुछ दिन पहले ही जारी कर देना चाहिए था। ताकि उस हिसाब से अपने-अपने स्कूलों में तैयारियां कर सकते।