तीनों ही मामलों में अग्रिम जमानत
मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही मामलों में निलंबित इंस्पेक्टर को अग्रिम जमानत हासिल हुई है। एसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट नहीं मांगी है। आदेश मिलते ही उच्च न्यायालय को स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
बता दें कि नीरज 21 दिसंबर के बाद से ही वो फरार थे। वहीं, पुलिस महानिदेशक ने नीरज की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठित करने के भी आदेश जारी कर दिए थे।
गौरतलब है कि राणा पर रिश्वत की राशि लेकर विजिलेंस की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का मामला दर्ज है।
कार से चिट्टा भी मिला था
इसके साथ ही उनके फरार होने के बाद उनकी कार से चिट्टे की बरामदगी भी की गई थी। यह सब तब हुआ जब वह मवेशियों को पठानकोट ले जाने वाली गाड़ी के परमिट देने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत लेने पहुंचा था। रिश्वत लेने के बाद विजिलेंस टीम को राणा ने अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था और फरार हो गया था।