बिलासपुर: बिलासपुर जिले के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत एक पंचायत की महिला प्रधान ने पंचायत सचिव के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
महिला प्रधान ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी पंचायत का सचिव उसके पंचायत के कार्यों को करने की एवज में उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है, जिसके कारण वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है।
महिला प्रधान ने बताया कि कई दिनों से सचिव उसके कार्यों को बिना किसी कारण रुकवा रहा है। उसे प्रधान बने एक साल हुआ है और सचिव की ओर से जानबूझ कर उसके कार्यों व आदेशों को नजरअंदाज किया जाता है।
इसकी शिकायत उसने BDO घुमारवीं व DC बिलासपुर से भी की थी। जब यह मामला बीडीओ घुमारवीं में पहुंचा तो स्वयं सचिव ने माफी मांगी थी और जल्द ही अपना स्थानांतरण दूसरी जगह करवाने की बात कही थी, जिसकी प्रतिलिपि भी प्रधान के पास है।
पंचायत प्रधान का कहना है कि एक महीना बीत जाने पर भी सचिव ने न अपने व्यवहार में बदलाव किया और न ही दूसरी जगह स्थानांतरण करवाया है। अब इस समस्या का समाधान पाने के लिए उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था, जिसके कारण उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
हालांकि उच्चाधिकारियों के पास शिकायत पहुंचने के बाद अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी ने सचिव को दूसरी पंचायत में भेज दिया है। ऐसे में अब यह भी सवाल खड़ा हो गया है कि महिलाओं को आखिर कब तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ेगा।