HP News : Kullu :HRTC: बस न आने पर फूटा स्कूली छात्रों का गुस्सा, चक्का जाम कर प्रशासन व निगम के खिलाफ की नारेबाजी : Read More

News Updates Network
0
कुल्लू : जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी बस अड्डा में शाम के समय अचानक माहौल गरमा गया। शाम के समय पाहनाला की ओर जाने वाले स्कूली छात्र बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन बस नहीं आई, जिसके चलते दर्जनों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और जिला प्रशासन व निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

कुल्लू आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं का कहना है कि आज सुबह के समय भी उन्हें बस नहीं मिल पाई, ऐसे में उन्हें 15 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा।

स्कूल के छात्र राजेश का कहना है कि कई बार उन्हें बस की सुविधा नहीं मिल पाती है तो मजबूरी में उन्हें पैदल ही घरों की और जाना पड़ता है। आज शाम के समय भी जब बस नहीं आई तो सभी छात्र नाराज हो गए। 


उनका कहना है कि आजकल सर्दियों में दिन भी काफी छोटे होते हैं, ऐसे में 15 किलोमीटर का सफर करने में उन्हें काफी समय लगता और जंगली जानवरों से भी उन्हें काफी खतरा है। स्कूली छात्र-छात्राओं ने निगम प्रबन्धन से मांग की है कि ग्रामीण लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर रोजाना बस सेवा को जारी रखा जाए।


वहीं छात्रों के रोष को देखते हुए कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने छात्रों को शांत करवाया। सरवरी बस अड्डा के प्रभारी टेक चंद ने बताया कि छात्रों को दूसरी बस के माध्यम से उनके घरों को रवाना कर दिया गया है। आगामी दिनों में भी उन्हें अपनी निगम की और से बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top