पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दोनों युवक शराब के ठेके पर काम करते थे और रात को छुट्टी कर बाइक पर सवार होकर जसूर से बौड़ की ओर आ रहे थे।
इस दौरान बौड़ में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर काफी जोरदार थी व हादसे में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए व कुछ देर में दोनों ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी महिंद्र पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाकर दोनों शवों को नूरपुर के सिविल अस्पताल स्थित शव गृह पहुंचाया।
वीरवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के क्या कारण रहे, इस बारे आगामी जांच शुरू कर दी है।