युवक के मोबाइल फोन से पत्नी के साथ झगड़े संबंधी मैसेज मिले हैं। वहीं स्वजनों ने भी पत्नी से विवाद की बात बताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिवार वालों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
रौशन सागर मूल रूप से झारखंड बोकारो के चास इलाके के रहने वाले थे। वह पटना में मौर्या पथ स्थित अमर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-404 में अकेले रहते थे। रिलैक्स शू कंपनी के शोरूम में काम करते थे। उनकी पत्नी बरौनी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं। स्वजनों ने पुलिस को बुधवार की रात सूचना दी थी रौशन उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने अनहोनी की आशंका भी जताई।
इसके बाद राजीव नगर थाना पुलिस अमर अपार्टमेंट में पहुंची तो पाया कि रौशन के फ्लैट का दरवाजा बंद है। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक ने कुछ वर्ष पहले युवती से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच तनाव चल रहा था। दंपती को कोई बच्चा नहीं है। राजीव नगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि युवक के फोन से विवाद संबंधी मैसेज और चैट इत्यादि मिले हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए रौशन की पत्नी को थाने बुलाया है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।