हिमाचल प्रदेश में सीएम हैल्पलाइन के नाम पर अधिकारी किस तरह सरकार और पीडि़त लोगों को गुमराह कर रहे हैं, इसका उदाहरण सामने आया है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा खुद सत्तारूढ़ दल के नेता और पांवटा साहिब के बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष किया।
मामला तब सामने आया जब ब्लॉक समिति पांवटा साहिब के सदस्यों और अधिकारियों की एक बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीसी के उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरकोट की न्यू कालोनी में ग्रामीण पिछले आठ माह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
इस बारे में कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब इस बारे में शिकायत सीएम हैल्पलाइन पर की गई तो अधिकारियों ने बिना मौका विजिट किए और शिकायतकर्ताओं के पक्ष जाने बिना झूठी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी।
जिसका परिणाम यह है कि आज तक ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने खुलासे के बाद प्रदेश ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने अधिकारियों को तत्त्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अमरकोट की न्यू बस्ती की पेयजल समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुरानी पाइप लाइन से बस्ती की तत्त्काल कनेक्शन दिया जाए।
बीडीसी के उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि न्यू कालोनी में ग्रामीण आठ माह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या है।