हिमाचल: राशन की दुकान में बिकता था चिट्टा, बैग लेकर आते थे नशेड़ी, पुलिस ने किया अरेस्ट

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में नशे का जाल अब गली-कूचों से निकलकर दुकानों के भीतर तक फैल चुका है। एक ऐसा ही मामला मुख्यालय से सटे भड़िया गांव में सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी दुकान को ही चिट्टे की तस्करी का अड्डा बना रखा था। सुल्तानपुर पुलिस चौकी को गुप्त सूचना मिली कि अरविंद कुमार नामक व्यक्ति अपनी दुकानदारी की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और भड़िया गांव में स्थित उक्त दुकान पर दबिश दी।

27.94 ग्राम चिट्टा और 2.29 लाख नकद बरामद

पुलिस की टीम ने मौके से 27.94 ग्राम चिट्टा और 2 लाख 29 हजार रुपये की नकद राशि बरामद की है। यह राशि नशे के अवैध कारोबार से जुड़ी मानी जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

दुकान के भीतर नशे की मंडी

यह मामला इसलिए और भी चौंकाने वाला है क्योंकि आरोपी ने गांव में खुली सड़क किनारे दुकान में नशे का धंधा शुरू कर रखा था और अब तक इलाके में सामान्य किराना दुकान के रूप में जानी जाती थी। ग्रामीणों में भी इस गिरफ्तारी के बाद भारी नाराज़गी और चिंता का माहौल है।

आज अदालत में होगा पेश

गिरफ्तार किए गए आरोपी अरविंद कुमार को आज जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की ओर से मामले की तफ्तीश जारी है और यह जांच की जा रही है कि आरोपी का किसी बड़े नशा नेटवर्क से कोई संबंध तो नहीं। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि उसने यह चिट्टा कहां से मंगवाया और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।

नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता

सुल्तानपुर पुलिस चौकी की इस कार्रवाई की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि चंबा जिला अब नशे की गिरफ्त में तेजी से आ रहा है। रोजाना किसी न किसी को चिट्टे या चरस के साथ पकड़ा जाना अब आम बात हो चुकी है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top