न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 14 मई । HRTC बिलासपुर डिपो के कुप्रबंधन का मामला एक बार फिर सामने आया है। हालांकि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। इस कुप्रबंधन के कारण यात्रियों को टैक्सियों के द्वारा घर तक पहुंचना पड़ा।
आपको बता दें यह मामला 12 मई का है। HRTC बिलासपुर बंदला रूटों पर बसों का संचालन करता है। बिलासपुर से बंदला होकर ब्रह्मपुखर के लिए सायं साढ़े पांच बजे चलती है और ब्रह्मपुखर से वापिस बंदला होकर बिलासपुर के लिए आती है। रोजाना की तरह बस अपने रूट पर रवाना हुई लेकिन वापिस ब्रह्मपुखर से बंदला के लिए नहीं आई ।
सूत्रों के अनुसार मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि HRTC बस ब्रह्मपुखर से ही नौणी होकर बिलासपुर के लिए रवाना हो गई। यात्रियों ने बताया उस समय शाम के लगभग साढ़े सात बज चुके थे। ब्रह्मपुखर में 30 से 35 यात्री मौजूद थे जिनमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। बस नहीं आने पर यात्रियों को टैक्सियों का भारी भरकम किराया अदा करके घर पहुंचना पड़ा।
यात्रियों ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत
सूत्रों के अनुसार यात्रियों के द्वारा बस नहीं आने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई है लेकिन उस दौरान मौके पर उन्हें कोई भी समाधान प्राप्त नहीं हुआ है। यात्रियों ने बताया कि बस का इंतजार हम करते रहे लेकिन बस नहीं आई। बस अड्डे के संपर्क नंबर पर भी फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
प्रबंध निदेशक को भेजी शिकायत : अनिल
पूर्व जिला युवा कांग्रेस सचिव अनिल कश्यप ने बताया कि HRTC प्रबंधन के इस मनमाने रवैए की शिकायत HRTC प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल को भेजी है। बस अड्डा प्रबंधन की शिकायत भी क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजी है। बस अड्डे के संपर्क नंबर पर बहुत बार फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक के संपर्क नंबर फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की मांग की है।