न्यूज अपडेट्स
शिमला, 11 मई। भारत-पाकिस्तान के युद्ध को विराम लग गया है, लेकिन सीज फायर के बाद भी अभी हिमाचल से फिलहाल पंजाब के अमृतसर सहित जम्मू के लिए रात्रि रूट बंद रहेंगे, क्योंकि भारत-पाक के बीच अभी तनाव चल रहा है। वहीं इस तनाव के चलते हिमाचल से पंजाब, अमृतसर, जम्मू व पठानकोट जाने वाले यात्रियों की ऑक्यूपैंसी भी कम है। ऐसे में निगम प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जब तक पड़ोसी राज्य पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हो जाते, जब तक बसों के नाइट रूट बंद रहेंगे। वहीं इन रूटों पर ऑक्यूपैंसी की समीक्षा की जाएगी और रूटों को चलाया जाएगा। प्रबंधन अधिकारियों का यह भी कहना है कि भारत-पाक तनाव के चलते रात में यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई थी।
अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए निगम लगातार बस रूटों की समीक्षा करेगा और उसी आधार पर बसों काे चलाया जाएगा। बसों के रूट को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए किसी भी कानून और व्यवस्था प्रतिबंध के अधीन, नियमित समय के अनुसार इन मार्गों पर दिन के समय बस सेवाएं चलाई जाएंगी। तनाव की इस स्थिति के बढ़ने पर अन्य स्थानों के लिए भी रात्रि के रूट बंद करने पड़ सकते हैं।
निगम प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि बसों को चलाने को लेकर आगामी दिनों मेें कोई ठोस फैसला लिया जाएगा। इसके बाद ही रात के रूट बहाल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि रूटों की समीक्षा की जाएगी। वहीं मंथन के बाद ही नाइट रूटों पर बस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा।
वहीं सभी यात्रियों की सुविधा के लिए सलाह दी गई है कि रूट को लेकर अपडेट रहें और उसके अनुसार ही यात्रा करें। रात में सफर न करने की सलाह दी गई है। सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपडेट रहें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।