HP News : Chamba : भरमौर व पांगी के पहाड़ों पर गिरी बर्फ, बढ़ गई ठंड : 17 दिसंबर को मौसम खराब रहने की आशंका : Read More

News Updates Network
2 minute read
0
चंबा : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी के पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। साथ ही पर्यटक स्थल खज्जियार, उपमंडल चुराह व सलूणी के पहाड़ों पर भी देर रात हुई बर्फबारी से समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप बुधवार शाम को ही जिले में मौसम खराब हो गया था। इसके बाद वीरवार को दिनभर पांगी व भरमौर के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होती रही। 

कबायली क्षेत्र भरमौर में दोपहर बाद मणिमहेश कैलाश, चौबिया, कुगति आदि जोत पर हल्का हिमपात हुआ है। वहीं पांगी की हिलुटवान, चस्क भटोरी सहित अन्य भटोरियों में भी हल्की बर्फबारी का क्रम बदस्तूर जारी रहा। चुराह की देवीकोठी और टेपा की चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जबकि दिनभर टेपा सहित आसपास के गांवों में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। जिला मुख्यालय चंबा में वीरवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे, जबकि देर शाम जिला मुख्यालय में बारिश हुई और आसपास के क्षेत्रों जम्मूहार, उटीप आदि में हिमपात हुआ।


खराब मौसम में न करें ट्रैकिंग


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 दिसंबर को भी मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जिला चंबा में भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 

इसमें जिलावासियों को अगाह किया गया है कि खराब मौसम में ट्रैकिंग न करें और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। लोग गर्म कपड़े पहनें तथा भीगने से बचें। यही नहीं पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं पैदल यात्रियों से अपील की है कि लोगों को इस संबंध में जागरूक करें।


अलर्ट पर है जिला प्रशासन : डीसी


उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उन्होंने जिलावासियों से एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान भी किया है। बहरहाल, जिले की चोटियों पर हुई बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top