Himachal : युवती ने वीडियो कॉल करने के बाद किया सुसाइड ,जानिए क्यों

News Updates Network
0
ऊना. बहन और जीजा को फौजी युवक का रिश्ता युवती से मंजूर नहीं था. बाद में युवती ने सुसाइड (Suicide) कर लिया. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una Suicide Case) जिले से है. वहीं, अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. युवती ने जान देने से पहले युवक से वीडियो कॉल (Video Calling) पर बात भी की थी.

जानकारी के अनुसार, युवती और युवक पंजाब के रूपनगर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन युवती ऊना में अपनी मौसी के घर मेहमान बनकर आई थी और इस दौरान आत्महत्या कर ली. युवती के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन आनंदपुर साहिब के खालसा कॉलेज से एमकॉम की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों में चार साल से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी भी करना चाहते थे. लेकिन युवक की बहन और जीजा ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था.

युवक ने बताया कि उसकी बहन 26 दिसंबर को अपनी मौसी के घर संतोषगढ़, ऊना में आई थी. युवक का आरोप है कि मेरी बहन को युवक की बहन और जीजा ने आत्महत्या के लिए उकसाया है, क्योंकि वीडियो कॉल में वह कह रही थी कि कोई किसी के लिए मरके नहीं दिखाता है. इस पर मेरी बहन ने कहा, ‘मैं परमजीत से प्यार करती हूंं और मैं उसके लिए अब आपको मर कर दिखाऊंगी.’ युवक का कहना है कि उसके पिता का निधन हो चुका है. वह 2 भाई-बहन थे. फौजी युवक हाल ही में छुट्टी आया है.

मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 306 तथा 34 आईपीसी के तहत 3 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और तथ्यों की जांच की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top