मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अन्य 2 लोगों के साथ कार में छात्र स्कूल बिलासपुर में खेलकूद प्रतियोगिता देखने के लिए जा रह था। जब वे अपनी कार खाली जगह पर पार्क करके स्कूल की तरफ जाने लगे तो सब्जी मंडी की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आई और तीनों को टक्कर मारने के बाद बीच सड़क में पलट गई।
कार की टक्कर से उक्त तीनों लोगों को काफी चोटें आई हैं। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।