जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस पालमपुर से जम्मू जा रही थी। जब बस भट्टु के पास पहुंची तो उक्त युवक ने अचानक से बस के आगे छलांग दी। इस दौरान बस के चालक ने उसे बचाने की कोशिश में बस को एक तरफ मोड़ दिया और बस सड़क से नीचे नाली में उतर गई।
इस हादसे में बस चालक-परिचालक सहित कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज पालमपुर अस्पताल में चल रहा है। बस में करीब 19-20 यात्री सवार थे। वहीं पुलिस ने बस के आगे छलांग लगाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है तथा उसे पूछताछ की जा रही है।